कटरा में युवा एकता समाज सेवा समिति ने कड़ाके की ठंड में पेश की मानवता की मिसाल, गरीबों को बांटे कंबल
टेन न्यूज़ !! १५ दिसम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा, शाहजहांपुर।
कड़ाके की ठंड से जूझ रहे गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से युवा एकता समाज सेवा समिति द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए, जिससे उन्हें ठंड से बचाव में सहायता मिल सके। समिति के इस सेवा कार्य ने क्षेत्र में मानवता और सामाजिक सहयोग की एक सराहनीय मिसाल पेश की।
कंबल वितरण कार्यक्रम में समिति के प्रदेश अध्यक्ष अल्फेज खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ जिला अध्यक्ष फैजान खान तथा नगर अध्यक्ष अमान खान उर्फ लकी ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का उद्घाटन कटरा थाना प्रभारी जुगल किशोर पाल ने किया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया।
थाना प्रभारी जुगल किशोर पाल ने अपने संबोधन में कहा कि समाज की सभी संस्थाओं को आगे बढ़कर गरीब एवं जरूरतमंद वर्गों की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने युवा एकता समाज सेवा समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। पुलिस प्रशासन के सहयोग से कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ, जिससे आयोजन की गरिमा और भी बढ़ गई।
प्रदेश अध्यक्ष अल्फेज खान ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करना ही समिति का मुख्य उद्देश्य है और आगे भी इस तरह के जनहितकारी कार्य निरंतर जारी रहेंगे। वहीं जिला अध्यक्ष फैजान खान ने कहा कि सर्दी के मौसम में गरीबों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। नगर अध्यक्ष अमान खान उर्फ लकी ने कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी साथियों एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई। स्थानीय लोगों ने समिति के इस सराहनीय प्रयास की जमकर प्रशंसा की और कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ दूसरों को भी सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।







