72 Views
तिलहर के मोहल्ला काकड़, नितगंजा और चौहटीयाँ में कांग्रेस और सपा के कार्यकर्ताओं ने गठबंधन उम्मीदवार के लिए डोर टू डोर संपर्क कर वोट मांगे
टेन न्यूज़ !! ०७ मई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर के मोहल्ला काकड़, नितगंजा और चौहटीयाँ में कांग्रेस और सपा के लोगों ने डोर टू डोर संपर्क किया जिसमें मैडम ज्योत्सना कश्यप जी को भारी मतो से जीत दिलवाने की अपील की, जिसमें लोगों ने अपना आशीर्वाद व समर्थन दिया .
शामिल होने वालो में कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव डा० जाने आलम खान, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष फिरोज़ अली , ज़िला सचिव अजय पाठक जी , पूर्व सभासद राम सिंह जी, तनवीर अहमद ,शेख दानिश, शाहनियाज जी, ख़ालिद सुल्तान, रामदास भाई, फ़िरोज़ भाई,
लाला भाई, लीला भाई, सरताज भाई, पप्पे भाई, आसिफ़ भाई, नईम भाई,शकील भाई व तमाम कांग्रेस/सपा जन मौजूद रहे आने वाली 13 तारीख़ को अपना और अपनो का वोट कराने का संकल्प लें