नगर पंचायत तालाग्राम क्षेत्र में आवारा गौवंश अचानक नाले में गिर कर हुई गंभीर घायल, विभागीय कर्मचारी अनदेखी में जुटे
टेन न्यूज़ !! १७ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
नगर पंचायत तलाग्राम में आवारा गाय अचानक नाले में गिर पड़ी जिसको लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद नाले से बाहर निकल पाई नाले में गिरने के कारण गाय बुरी तरह से जख्मी हो गई जिसके कारण वह उठ भी नहीं सकती थी पूरे दिन गाय उस नाले में पड़ी रही बेजुबान तड़पती रही लेकिन नगर पंचायत के कर्मचारियों ने उस पर कोई भी ध्यान नहीं दिया और ना ही कोई डॉक्टर वहां पर पहुंचा जिससे उसका इलाज सुचारू रूप से किया जा सकता था
किसी कारण शाम 7 बजे लगभग नाले में गिर पड़ी कोई भी डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंचे जबकि जिलाधिकारी ने आदेश किया था की कोई भी आबारा गाय या नंदी सड़को पर घूमता हुआ ना पाया जाये | लेकिन नगर पंचायत के कर्मचारी व अधिकारी जिला अधिकारी के आदेशों की धज्जियां हवा में उड़ा कर रख दी है अपनी मनमानी पर उतारू है
गौशाला के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है अगर देखा जाए तो नगर की ही बात नहीं है विषय पूरे जनपद का है कई आवारा गाय एवं नंदी रोड़ों पर यमराज बनकर घूम रहे हैं जिससे कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं प्रत्यच्छ उदाहरण नगर के पूर्व सभासद शेर सिंह यादव को 10दिनो पहले ही मार मार कर घायल कर दिया था जिनका अभी भी उपचार चल रहा है | लेकिन नगर पंचायत काही विषय नहीं है विषय तो पूरे जनपद का है लापरवाही के कारण आज भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है | उच्च अधिकारियों को चाहिए की जनपद मे बने गौशाला की जांच का विषय बना हुआ है
आवारा बेजुबान पशुओं को गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया जाए जाएगा या नहीं अब देखने वाली बात यह होगी कि जनपद कन्नौज में क्या आवारा पशु बेजुबान सड़कों पर घूमते दिखाई पड़े गे या फिर गौशाला में दिखाई पड़ेंगे जिला अधिकारी के आदेश हवा हवाई साबित समाज में दिखाई पड़ेंगे यह एक अहम सवाल है