शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से सिपाही की गर्दन कटने से सड़क पर तड़प-तड़प कर हुई मौत
टेन न्यूज़ !! ११ जनवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से सिपाही की गर्दन कटकर लटक गई। उसकी सड़क पर तड़प-तड़प कर मौत हो गई। शनिवार को सिपाही शाहरुख हसन ड्यूटी पर जा रहा था, तभी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया।
बाइक की स्पीड तेज थी। ब्रेक मारा, लेकिन तब तक गर्दन कट गई थी। राहगीर तुरंत कॉन्स्टेबल को मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। 30 साल का सिपाही अमरोहा का रहने वाला था। उसकी अभियोजन सेल में तैनाती थी।
हादसे की सूचना मिलते ही डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे गए हैं। घटना कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज की है।
सिपाही ने बचने की कोशिश, लेकिन गर्दन कट गई
प्रत्यक्षदर्शी सुमित दीक्षित ने बताया कि मैं दुकान के सामने खड़ा था। कॉन्स्टेबल बाइक से जा रहे थे, तभी एक तरफ पतंग कटकर आई। मांझा सिपाही की गर्दन में लिपट गया, तभी बच्चे ने दूसरे छोर से मांझा खींच लिया।
सिपाही ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पूरी गर्दन कट गई। सिपाही बाइक से नीचे सड़क पर गिर पड़े। कुछ सेकेंड में उनकी मौत हो गई।
यूपी में बैन है चाइनीज मांझे बिक्री
यूपी में चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध है। इसके बाद भी इसकी बिक्री हो रही। 11 दिन पहले वाराणसी में युवक की मौत हो गई। 2 दिन पहले जौनपुर में भी एक युवक की गर्दन कट गई थी। उसकी हालत नाजुक है।