63 Views
रमज़ान के महीने में ईबादत के जरिए गुनाहों से तौबा करने एवं गरीबों व जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए: इमाम बन्ने मियां
टेन न्यूज़ !! १० अप्रैल २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
इमाम बन्ने मियां ने बताया कि ईदुल फितर की नमाज़ 11 अप्रैल को हज़रत मोहम्मद शाहवली की दरगाह बाली मस्ज़िद में पढ़ी जाएगी नमाज़ का समय प्रातः 7.45 बजे का होगा!
उन्होंने ने कहा कि यह महीना ने ईबादत कमाने का है रोज़ेदारों के लिए रमज़ान का महीना ईबादत के जरिए गुनाहों से तौबा करने का है रमज़ान में हमे गरीबों व जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।
उन्होंने नमाज़ के महत्व को बताते हुए कहा कि अल्लह का फरमान है कि नेक बनो और रमज़ान में रोजेदार को रात के तीसरे पहर में अज़ान से पहले उठकर सहरी करनी चाहिये जिसके बाद रोज़ेदार सुबह की नमाज अदा करें और दिन में पाँच टाइम की नमाज़ अदा कर कुरान की तिलावत करें।