तिलहर में शराब के नशे में ट्रैक्टर ट्राली दुकान में घुसी, मिठाई विक्रेता बाल बाल बचा
टेन न्यूज़ !! २९ दिसम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
शराब के नशे में ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली जब दौड़ना शुरू की तो वह उसे पर नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर मिठाई की दुकान में जा घुसा। मिठाई विक्रेता ठोकर खाकर दूर सड़क पर जा गिरा उसे मामूली चोट आई है। उधर घटनास्थल पर बड़ी सख्या में भीड़ एकत्रित हो गई लोगों ने दौड़ा कर ड्राइवर और उसके साथी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी।
तिलहर के मोहल्ला निजामगंज में गुनगुन मैरिज लान के निकट राम सिंह की मिठाई की दुकान पर उसका बेटा अमित बैठा था इस समय ग्राम रजाकपुर निवासी सुधीर अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जा रहा था नशे में के होने के कारण ट्रैक्टर पर अपना नियंत्रण खो बैठा ।
ट्रैक्टर ट्रॉली तेजी के साथ दुकान में जा घुसी मिठाई विक्रेता का पुत्र अमित बाल बाल बच गया। लोगों की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने ट्रैक्टर चालक व उसके साथी को अपनी अभिरक्षा में ले लिया।
खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में समझौता करने का प्रयास चल रहा था।