शाहजहांपुर जनपद में घरेलू गैस का व्यवसायिक प्रयोग किए जाने के दृष्टिगत छापेमारी कर की गयी जब्तीकरण की कार्यवाही
टेन न्यूज़ !! २९ अगस्त २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
जिलाधिकारी के निर्देशों पर नगर शाहजहाँपुर / तहसील तिलहर, पुवायां सदर में नगर मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी/ जिला पूर्ति अधिकारी की टीमों द्वारा मय पुलिस फोर्स के साथ घरेलू गैस का व्यवसायिक प्रयोग किए जाने के दृष्टिगत छापेमारी / जब्तीकरण की कार्यवाही की गई।
विवरण निम्नयत है: अम्बर होटल, स्टेशन रोड शाहजहांपुर :- उक्त होटल के निरीक्षण के दौरान श्री शमीम पुत्र हबीब, निवासी तारीन जलालनगर, जनपद शाहजहांपुर द्वारा लिखित रूप से बयान दिया गया कि मेरे समक्ष जांच टीम द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई। मौके पर जांच टीम द्वारा मेरे होटल में कॉमर्शियल गैस सिलिण्डर उपयोग होता हुआ पाया गया साथ ही घरेलू गैस सिलिण्डर संख्या एस०आर०-797778एस० इण्डेन कम्पनी का भी जब्त किया गया। लक्ष्मी होटल एण्ड शगुन स्वीट्स, स्टेशन रोड शाहजहांपुर:- उक्त होटल के निरीक्षण के दौरान श्री राजीव शुक्ला पुत्र स्व० रामकृष्ण शुक्ला, निवासी हरदोई द्वारा लिखित रूप से बयान दिया गया कि मेरे समक्ष जांच टीम द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई।
मौके पर जांच टीम द्वारा होटल में कॉमर्शिलय गैस सिलिण्डर का प्रयोग होता हुआ पाया गया एवं इण्डेन कंपनी के 02 घरेलू सिलिण्डर संख्या एस०आर० 0505005 एस० एवं एस०आर० 879652 एस० अंकित हुआ, भी प्रतिष्ठान पर पाए गए। – कशिश रेस्टोरेण्ट, स्टेशन रोड शाहजहांपुर:- उक्त प्रतिष्ठान के निरीक्षण के दौरान श्री शिवम सक्सेना पुत्र सुरेश चंद्र सक्सेना, निवासी एमनजई जलालनगर, जनपद शाहजहांपुर भी प्रतिष्ठान पर उपस्थित पाए गए जिनके द्वारा बयान दिया गया कि जांच टीम द्वारा मेरे होटल में जांच की गई।
जांच के दौरान जांच टीम द्वारा कॉमर्शियल सिलिण्डर का प्रयोग होते हुए एवं घरेलू गैस सिलिण्डर संख्या एस०आर० 305909एस० व एस०आर० 137701 टी० बरामद हुआ। मुरादाबादी एवं हैदराबादी चिकन बिरियानी सेन्टर, स्टेशन रोड शाहजहांपुर – उक्त सेण्टर के निरीक्षण के दौरान मोहम्मद आमिर पुत्र मोहम्मद नवी, निवासी जलालनगर शाहजहांपुर द्वारा लिखित रूप से बयान दिया गया कि मेरे समक्ष जांच टीम द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई।
मौके पर मेरे सेण्टर पर कॉमर्शिल सिलिण्डर का प्रयोग होते हुए एवं 03 घरेलू गैस सिलिण्डर संख्या एस०आर० 221484टी, एस०आर० 047856एस०, एस०आर०-अपठनीय बरामद हुए। दयाल रेस्टोरेण्ट, स्टेशन रोड शाहजहांपुर – उक्त रेस्टोरेण्ट के निरीक्षण के दौरान श्री राजीव राठौर व श्री विनोद कुमार पुत्र स्व. गंगाराम द्वारा बयान दिया गया कि जांच टीम द्वारा छापेमार कार्यवाही की गई तथा मेरे समक्ष कॉमर्शियल गैस सिलिण्डर का प्रयोग होते हुए एवं इण्डेन गैस कम्पनी के 02 सिलिण्डर संख्या एस०आर० 23251-एस. एवं एस.आर. 01801 बरामद हुए।
राम मिष्ठान भण्डार, स्टेशन रोड शाहजहांपुर उक्त मिष्ठान भण्डार का निरीक्षण गठित जांच टीम द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री हरिप्रकाश पुत्र रामविलास यादव पुत्र श्रीराम विलास यादव एवं शिव प्रकाश यादव पुत्र श्री रामविलास यादव निवासी निसरनजई जलालनगर शाहजहांपुर एवं श्री नरेन्द्र पाल सिंह पुत्र श्री जसवंत सिंह निवासी पाल साइकिल स्टोर स्टेशन रोड शाहजहांपुर उपस्थित मिलें। जिनके समक्ष जांच टीम द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई। उपरोक्त प्रतिष्ठान से कॉमर्शियल गैस सिलिण्डर का प्रयोग होता हुआ पाया गया एवं 03 घरेलू गैस सिलिण्डर संख्या 01 एस.आर.734852-बी एवं एस.आर.नं. 39274-एस., एस.आर. नंबर 029578 इण्डेन खाली बरामद हुए। 7- गुड्डू होटल, रामपुर कलां ब्लॉक खुटार, तहसील पुवायाँ- उक्त होटल का निरीक्षण गठित जांच टीम द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री यूसुफ पुत्र साजिद उपस्थित मिले जिनके समक्ष छापेमारी की कार्यवाही की गई।
उपरोक्त प्रतिष्ठान से कॉमर्शियल गैस सिलिण्डर का प्रयोग होता हुआ पाया गया एवं 02 एच०पी० कंपनी के घरेलू गैस सिलिण्डर संख्या एस.आर. 016438-टी एवं एस. आर. 797720 बरामद हुए। 8- ममता स्वीट्स एण्ड कन्फेक्शनरी, निकट तिलहर बाईपास तिलहर :- उक्त स्वीट्स एण्ड कन्फेक्शनरी का निरीक्षण गठित जांच टीम द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय उपस्थित मिले जिनके समक्ष छापेमारी की कार्यवाही की गई। उक्त प्रतिष्ठान में कॉमर्शियल गैस सिलिण्डर का प्रयोग होता हुआ पाया एवं 03 घरेलू गैस सिलिण्डर बरामद हुए। Swastik Page1507) हवेली राजभोग होटल, कांट-जलालाबाद रोड :- उक्त होटल पर जांच टीम द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई तथा जांच के दौरान व्यवसायिक सिलिण्डर का प्रयोग होता हुआ पाया गया।
10- अनमोल रेस्टोरेन्ट, कांट-जलालाबाद रोड :- उक्त होटल पर जांच टीम द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई तथा जांच के दौरान व्यवसायिक सिलिण्डर का प्रयोग होता हुआ पाया गया। उपरोक्त सभी प्रतिष्ठानों पर सिलिण्डर जब्तीकरण की कार्यवाही करते हुए, प्रतिष्ठानों के स्वामियों को नोटिस निर्गत कर स्पष्टीकरण मांगा गया है तथा चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में उक्त की पुनरावृत्ति पाई जाती है तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए यह स्वयं जिम्मेदार होंगे।