उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देशन में साइबर अपराध की बढती घटनाओं को देखते हुए आज पुलिस लाइन में साइबर,आधुनिक उपकरणों से लैस पहला साइबर थाना खोला
टेन न्यूज़ !! २९ फरवरी २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
शाहजहांपुर / उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देशन में साइबर अपराध की बढती घटनाओं को देखते हुए आज पुलिस लाइन में साइबर,आधुनिक उपकरणों से लैस पहला साइबर थाना खोला गया। जिसका शुभारम्भ तिलहर विधायका श्रीमती सलोना कुशवाहा के द्वारा व अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय,मनोज कुमार अवस्थी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बी0एस वीर कुमार क्षेत्राधिकारी नगर व सतीश चन्द्र प्रतिसार निरीक्षक की उपस्थिती में किया गया।
आधुनिक उपकरणों से लैस साइबर थाने में साइबर अपराध के पीडित ऑफलाइन व ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे। साइबर फ्रॉड की प्राथमिकी दर्ज कर टेक्नीकल एक्सपर्ट प्रशिक्षित पुलिस पदाधिकारी व तकनिकी सेल के पुलिस कर्मी साइबर अपराध के मामलों का अनुसंधान कर साइबर फ्रॉड के शिकार लोगो को न्याय दिला सकेंगे।
जहां अत्याधुनिक तरीके से साइबर फ्रॉड मामलों का उदभेदन हो सकेगा। साइबर थाने को कम्प्यूटर, आवश्यक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर उपलब्ध करा दिये गये है।
साइबर थाना द्वारा साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है तथा चलाते रहेंगे ताकि आम लोग साइबर ठगी के मामलों से बच सकें । साइबर थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह तथा सहायक प्रभारी चन्दन सिंह व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।