• Thu. Dec 5th, 2024

तिलहर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस पर्व, नगर पालिका कर्मियों को किया गया पुरस्कृत

Bytennewsone.com

Aug 17, 2024
43 Views

तिलहर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस पर्व, नगर पालिका कर्मियों को किया गया पुरस्कृत



टेन न्यूज़ !! १७ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


स्वतंत्रता दिवस के 78 वें अमृत महोत्सव पर सरकारी , अर्ध सरकारी व शैक्षणिक संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर देश भक्ति गीतों के साथ विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित कर तिरंगा यात्रा भी निकाली गई ।

चेयरपर्सन हाजरा बेगम ने ईओ कल्पना शर्मा , सभासदों व पालिका परिवार के सानिध्य में सर्व प्रथम गांधी उद्यान में गांधी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । तदोपरांत ध्वजारोहण किया ।

इस मौके पर वेस्ट टू वंडर पार्क निर्माण के टीम लीडर नईम फरीदी , सफाई नायक रामू , स्काउट गाइड , सफाई कर्मियों को पुरस्कृत किया गया । इसके बाद पैदल तिरंगा यात्रा के रूप में सभी ने अंबेडकर पार्क पहुंचकर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।

तदोपरांत तिरंगा यात्रा शहीद कुटी पहुंची । यहां शहीद अशफाक उल्ला खां , पंडित राम प्रसाद बिस्मिल व ठाकुर रोशन सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया । कार्यक्रम में ईओ कल्पना शर्मा , आरआई सुशांत कुमार , एसआई राजीव कुमार , प्रधान लिपिक अयूब हुसैन , इस्लाम अली , कमलदीप , जुबैर अंसारी , अरविंद कुमार , सुमित कुमार , स्वच्छता एंबेसडर सविता वर्मा , सीमा गुप्ता तथा सभासद गण शामिल रहे ।

इसी क्रम में एसडीएम जीत सिंह राय ने तहसील भवन पर तहसीलदार जय प्रकाश यादव , नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी , मनु माथुर , निकहत सिद्दीकी , पूनम मधुकर , रिजवान अली , लेखपाल अंकुर चौधरी , अतुल चौधरी , अनूप भारद्वाज समेत राजस्व परिवार के सानिध्य ध्वजारोहण किया ।

सीओ प्रयांक जैन ने कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह , इंस्पेक्टर क्राइम देवेंद्र यादव व पुलिस स्टाफ के सानिध्य में ध्वजारोहण किया । उप निबंधक कार्यालय पर उप निबंधक नवीन राय ने , चीनी मिल में प्रधान प्रबंधक ने मिल अधिकारियों के सानिध्य में ध्वजारोहण किया । सीएचसी में चिकित्साधीक्षक डॉ ओमेंद्र राठौर ने स्टाफ के सानिध्य में ध्वजारोहण कर तिरंगा फहराया ।

सेंटमेरी स्कूल में प्रबंधक फादर लायजू व प्रिंसिपल सिस्टर अबिला ने ध्वजारोहण किया । रेवती लाल व्यापार मंडल ( आर वी एम ) इंटर कॉलेज में प्रबंधक लाल प्रभात चंद्र ने प्रधानाचार्य रत्नेश जयसवाल व विद्यालय परिवार के सानिध्य में ध्वजारोहण किया । इसी क्रम में मदरसा दीनियात ताली मुल कुरान में प्रबंधक मुर्तजा हुसैन व प्रिंसिपल मो आमिर खान ने , मदरसा फैजाने हातम में प्रिंसिपल ने ध्वजारोहण किया । नगर अल्पसंख्यक कांग्रेस कार्यालय पर प्रदेश सचिव प्रोफेसर डॉ जाने आलम खान ने ध्वजारोहण कर देश की आजादी का जश्न मनाया ।

विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने नगर में जयघोष करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed