तिलहर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस पर्व, नगर पालिका कर्मियों को किया गया पुरस्कृत
टेन न्यूज़ !! १७ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
स्वतंत्रता दिवस के 78 वें अमृत महोत्सव पर सरकारी , अर्ध सरकारी व शैक्षणिक संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर देश भक्ति गीतों के साथ विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित कर तिरंगा यात्रा भी निकाली गई ।
चेयरपर्सन हाजरा बेगम ने ईओ कल्पना शर्मा , सभासदों व पालिका परिवार के सानिध्य में सर्व प्रथम गांधी उद्यान में गांधी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । तदोपरांत ध्वजारोहण किया ।
इस मौके पर वेस्ट टू वंडर पार्क निर्माण के टीम लीडर नईम फरीदी , सफाई नायक रामू , स्काउट गाइड , सफाई कर्मियों को पुरस्कृत किया गया । इसके बाद पैदल तिरंगा यात्रा के रूप में सभी ने अंबेडकर पार्क पहुंचकर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।
तदोपरांत तिरंगा यात्रा शहीद कुटी पहुंची । यहां शहीद अशफाक उल्ला खां , पंडित राम प्रसाद बिस्मिल व ठाकुर रोशन सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया । कार्यक्रम में ईओ कल्पना शर्मा , आरआई सुशांत कुमार , एसआई राजीव कुमार , प्रधान लिपिक अयूब हुसैन , इस्लाम अली , कमलदीप , जुबैर अंसारी , अरविंद कुमार , सुमित कुमार , स्वच्छता एंबेसडर सविता वर्मा , सीमा गुप्ता तथा सभासद गण शामिल रहे ।
इसी क्रम में एसडीएम जीत सिंह राय ने तहसील भवन पर तहसीलदार जय प्रकाश यादव , नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी , मनु माथुर , निकहत सिद्दीकी , पूनम मधुकर , रिजवान अली , लेखपाल अंकुर चौधरी , अतुल चौधरी , अनूप भारद्वाज समेत राजस्व परिवार के सानिध्य ध्वजारोहण किया ।
सीओ प्रयांक जैन ने कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह , इंस्पेक्टर क्राइम देवेंद्र यादव व पुलिस स्टाफ के सानिध्य में ध्वजारोहण किया । उप निबंधक कार्यालय पर उप निबंधक नवीन राय ने , चीनी मिल में प्रधान प्रबंधक ने मिल अधिकारियों के सानिध्य में ध्वजारोहण किया । सीएचसी में चिकित्साधीक्षक डॉ ओमेंद्र राठौर ने स्टाफ के सानिध्य में ध्वजारोहण कर तिरंगा फहराया ।
सेंटमेरी स्कूल में प्रबंधक फादर लायजू व प्रिंसिपल सिस्टर अबिला ने ध्वजारोहण किया । रेवती लाल व्यापार मंडल ( आर वी एम ) इंटर कॉलेज में प्रबंधक लाल प्रभात चंद्र ने प्रधानाचार्य रत्नेश जयसवाल व विद्यालय परिवार के सानिध्य में ध्वजारोहण किया । इसी क्रम में मदरसा दीनियात ताली मुल कुरान में प्रबंधक मुर्तजा हुसैन व प्रिंसिपल मो आमिर खान ने , मदरसा फैजाने हातम में प्रिंसिपल ने ध्वजारोहण किया । नगर अल्पसंख्यक कांग्रेस कार्यालय पर प्रदेश सचिव प्रोफेसर डॉ जाने आलम खान ने ध्वजारोहण कर देश की आजादी का जश्न मनाया ।
विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने नगर में जयघोष करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली ।