औद्योगिक विकास को गति देने के निर्देश: जिलाधिकारी अग्निहोत्री की अध्यक्षता में उद्योग बंधु बैठक संपन्न
टेन न्यूज़ ii 10 दिसम्बर 2025 ii प्रभाष चंद्र ब्यूरो, कन्नौज।
जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में औद्योगिक विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने इत्र पार्क में चल रहे कार्यों की धीमी प्रगति पर कड़ा असंतोष जताया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जल आपूर्ति, विद्युत कनेक्शन, नाली निर्माण और बाउंड्रीवॉल निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि यूपीसीडा से समन्वय स्थापित कर समयबद्ध रूप से कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएं।
जल निगम द्वारा जल कनेक्शन में अनावश्यक देरी पर नाराज़गी जताते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि निर्धारित समय-सीमा हर हाल में पूरी की जाए।
बैठक में मुख्यमंत्री शिशिक्षुता प्रोत्साहन योजना की समीक्षा भी की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्तमान में 83 प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जबकि लक्ष्य 300 है। उन्होंने निर्देश दिया कि जहाँ 30 या अधिक कार्मिक कार्यरत हों, वहां के संस्थान NAPS पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराएं।
इसके साथ ही प्रशिक्षार्थियों की नामावली व मोबाइल नंबर सहित सूची उद्योग बंधुओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने विनियमित क्षेत्र कन्नौज में सभी कामर्शियल भवनों में शौचालयों की सही कार्यशीलता सुनिश्चित करने को कहा तथा नियमित निरीक्षण के आदेश दिए।
अधिशासी अभियंता आवास विकास को निर्देशित किया गया कि महायोजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 85 एकड़ भूमि में एमएसएमई पार्क, सांस्कृतिक विद्यालय, आवासीय परिसर और मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम शामिल करने की कार्रवाई कार्यवृत्ति में दर्ज की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण पूर्ण प्राथमिकता से किया जाए, ताकि जनपद में औद्योगिक विकास को नई दिशा और गति मिल सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) देवेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, उपायुक्त उद्योग धनंजय सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार, तथा उद्यमी बंधु राज शर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
कन्नौज से प्रभाष चंद्र की खास खबर






