जनपद न्यायालय शाहजहाँपुर में लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम प्रणाली की स्थापना हेतु 02 पदो पर नियुक्ति हेतु चयन प्रक्रिया सम्पादित करने का निर्देश
टेन न्यूज़ !! ३० अप्रैल २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर
पीयूष तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र एवं सत्र न्यायाधीश कार्ट सं0-12 ने अवगत कराया है कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा अपने पत्र संख्या-287/ एसएलएसए-99/2019 (हैदर/ऋ) दिनांक 26.01.2024 के माध्यम से जनपद न्यायालय शाहजहाँपुर में लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम प्रणाली की स्थापना तथा इस हेतु चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम के 01 पद,
डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम के 01 पद तथा असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम के 02 पदो पर नियुक्ति हेतु चयन प्रक्रिया सम्पादित करने का निर्देश दिया था। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त निर्देशो के कम में लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल प्रणाली के विभिन्न पदो पर आर्हरता प्राप्त अधिवक्तागण के आवेदन आमत्रित किये गये थे।
चयन प्रकिया के कम में जनपद स्तरीय चयन समिति द्वारा चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल व डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के पद हेतु आवेदन करने वाले अभ्यार्थीगण का साक्षात्कार दिनांक 27.02 2024 को तथा असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के पद हेतु आवेदन करने वाले आवेदकगण का साक्षात्कार 01 व 02 मार्च 2024 को सम्पादित किया था। साक्षात्कार उपरान्त जनपद स्तरीय चयन समिति द्वारा अपनी अनुशंसा नियमानुसार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को अनुमोदन हेतु प्रेषित की गयी थी।
उक्त के संबंध में उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ ने अपने पत्र संख्या-1438/ एसएलएसए-99/2019 (ऋ/हैदर) दिनांक 26.04.2024 द्वारा यह अवगत कराया गया है कि माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अपने आदेश दिनांकित 08.04.2024 के माध्यम से लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम के विभिन्न पदों पर आबद्ध किये जाने हेतु निम्न अभ्यर्थियों के नाम अनुमोदित किए हैः- सूची संलग्न