समस्त राशन कार्ड लाभार्थियों की ई-के०वाई०सी० दिनांक 30.04.2025 तक पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया
टेन न्यूज़ !! ०३ अप्रैल २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि समस्त राशन कार्डधारको का वर्तमान में उचित दर दुकानों पर स्थापित ई-पॉस मशीन के माध्यम से समस्त अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डो में सम्मिलित मुखिया एंव समस्त सदस्यों का बायोमेट्रिक के माध्यम से निःशुल्क ई-के०वाई०सी० कराया जा रहा है।
खाद्यायुक्त महोदय के पत्र व भारत सरकार के पत्र के क्रम में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 से आच्छादित जनपद के समस्त राशन कार्ड लाभार्थियों की ई-के०वाई०सी० दिनांक 30.04.2025 तक पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है तथा यह भी निर्देश दिये गये है कि यदि दिनांक 30.04.2025 तक जनपद के लाभार्थियों की शत-प्रतिशत ई-के० वाई०सी पूर्ण नहीं करायी जाती है तो इस दशा में जनपद को उपलब्ध कराये जाने वाले खाद्यान्न आवंटन की मात्रा में भारत सरकार स्तर से कटौती कर दी जायेगी।
अवगत कराना है कि सुगम एंव सुरिक्षत खाद्यान्न प्राप्ति के लिये सभी मुखिया एंव सदस्यों का ई-के०वाई०सी० कराया जा रहा है। कार्डधारको की सुविधा के लिये राशन कार्ड मुखिया के स्तर पर सदस्यों से से उनका सम्बन्ध एवं स्वय का मोबाइल नम्बर परिवर्तित करने की भी सुविधा प्रदान की गयी है।
इसके अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि जिस कार्डधारक के परिवार का कोई सदस्य जनपद से बाहर निवासित है तो उसके परिजन उन्हे यूह सूचित करें कि उसके निवास के निकटतम उचित दर दुकान अथवा जनसेवा केन्द्र पर जाकर वह अपनी ई-के०वाई०सी० करा ले। जिस कार्डधारक के परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु हो चुकी है अथवा शादी एंव अन्य कारण से जनपद से बाहर जा चुका है तो ऐसे सदस्यो की सूचना अपने राशन डीलर को उपलब्ध करा दें।
कार्य में प्राप्त होने वाली किसी समस्या होने पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी 9412838570, पूर्ति निरीक्षक तालग्राम एवं सौरिख-9451178589, पूर्ति निरीक्षक कन्नौज एव गुगरापुर-8887913722, पूर्ति निरीक्षक जलालाबाद-8423481194 तथा पूर्ति निरीक्षक छिबरामऊ एंव समस्त नगर क्षेत्र-9839430150 से सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि समस्त कार्डधारक भविष्य में सुगमता से राशन प्राप्त करने तथा असुविधा से बचने के लिये सदस्यों की ई के०वाई०सी० तत्काल अपने राशन डीलर से सम्पर्क कर आवश्यक रूप से करा लें ।