जाति प्रमाण पत्र न बनने पर जोगी समाज का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
टेन न्यूज़ !! १३ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन : कन्नौज
कन्नौज जनपद में जाति प्रमाण पत्र न बनाए जाने को लेकर शुक्रवार को जोगी समाज के लोगों ने कन्नौज कलेक्ट्रेट प्रांगण में जोरदार प्रदर्शन किया। समाज के लोग बीन बजाकर पहुंचे और अपनी समस्याओं को लेकर आठ सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा।
इस दौरान समाज के नेता राजू नाथ सपेरा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आने के बाद से जोगी समाज के जाति प्रमाण पत्र बनाए ही नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में उनकी जाति अनुसूचित जाति में शामिल रही है और प्रमाण पत्र भी निर्गत होते रहे हैं, लेकिन मौजूदा सरकार में लेखपालों की मनमानी से जाति प्रमाण पत्र निरस्त किए जा रहे हैं।
समाज के लोगों का कहना था कि उनके पास उनके पिता–दादा तक के जाति प्रमाण पत्र मौजूद हैं, लेकिन आज उनकी संतानों को जाति प्रमाण पत्र नहीं दिए जा रहे। खासतौर पर तिर्वा तहसील और कन्नौज तहसील में यह समस्या अधिक है, जहां लेखपालों ने प्रमाण पत्र बनाना बंद कर दिया है।
प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी से मांग की कि तत्काल आदेश जारी कर बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया शुरू कराई जाए। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट