कन्नौज: PET-2025 परीक्षा के केन्द्रों का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण
टेन न्यूज़ !! ०७ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन : कन्नौज
कन्नौज जनपद में जिला अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने थाना तिर्वा क्षेत्रांतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET-2025) हेतु चयनित परीक्षा केन्द्रों – आशा पब्लिक स्कूल, डीएन इंटर कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज और पीएसएम इंटर कॉलेज – का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे, बायोमेट्रिक उपस्थिति, क्लॉक रूम व्यवस्था, ड्यूटी चार्ट और अन्य आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। साथ ही, उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को परीक्षा के दौरान पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखने और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
यह निरीक्षण सुनिश्चित करने के लिए किया गया कि परीक्षा सुरक्षित, व्यवस्थित और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र की रिपोर्ट