कन्नौज पुलिस ने साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार
फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर वादिनी की पुत्री की फोटो वायरल करने का था आरोप
टेन न्यूज़ !! ०८ सितम्बर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज।
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गंभीर साइबर अपराध का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर वादिनी की पुत्री की फोटो पर अश्लील भाषा और मोबाइल नंबर लिखकर पोस्ट किया था, जिससे उसकी समाज में छवि धूमिल हो रही थी।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम प्रियंका वाजपेयी के निकट पर्यवेक्षण में, साइबर क्राइम थाना प्रभारी विश्वनाथ मिश्र व उनकी टीम द्वारा की गई।
मामला कैसे उजागर हुआ
आवेदिका रीता अवस्थी पत्नी अमरदीप, निवासी मोहल्ला रानीचाह, थाना कोतवाली सदर ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उनकी पुत्री की फोटो का दुरुपयोग करते हुए फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई गई और उस पर आपत्तिजनक भाषा व मोबाइल नंबर डालकर पोस्ट किया गया।
इस पर मु.अ.सं. 17/2025, धारा 351(2), 352, 356 BNS व 67 IT Act के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस की जांच में अभियुक्त दिव्यांशू पुत्र मन्नीलाल (उम्र 21 वर्ष), निवासी रानीचाह, थाना कोतवाली कन्नौज का नाम सामने आया।
गिरफ्तारी और बरामदगी
साइबर क्राइम टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त दिव्यांशू को 7 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन (Vivo 1917, नीले रंग का) बरामद हुआ है।
परिजनों ने जताई संतुष्टि
अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद वादिनी व उनके परिवार ने कन्नौज पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और पुलिस टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।