कन्नौज पुलिस ने साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार
टेन न्यूज।। 23 अगस्त 2025 ।। रिपोर्ट: प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन: कन्नौज
कन्नौज कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिये लोगों से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 10 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से 13 मोबाइल, 18 क्रेडिट-डेबिट कार्ड, दो कारें और 1.76 लाख रुपये नकद समेत ठगी में प्रयुक्त अन्य सामग्री बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई के दौरान जीटी रोड तिखवा कट से आरोपियों को पकड़ा गया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि गैंग चार स्तर पर काम करता था और खाताधारकों की जानकारी लेकर फर्जी ऑनलाइन गेमिंग ऐप से जोड़ देता था। इसके जरिए आरोपी रोजाना 5 से 10 करोड़ रुपये तक की ठगी करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में दिल्ली, लखनऊ, प्रतापगढ़, अमेठी, आजमगढ़ और संत कबीरनगर के युवक शामिल हैं। इनमें से कुछ का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है।
पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। टेन न्यूज के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र की रिपोर्ट