त्योहारों को लेकर कन्नौज पुलिस अलर्ट, संवेदनशील क्षेत्रों में एसपी ने कराया फ्लैग मार्च, जनता को दिलाया सुरक्षा का भरोसा
टेन न्यूज़ !! २६ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन : कन्नौज
कन्नौज जनपद में आगामी दुर्गापूजा एवं दशहरा पर्व के दृष्टिगत जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार ने क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक प्रताप अजेय एवं थाना कोतवाली पुलिस बल के साथ शहर के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष पेट्रोलिंग एवं फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्वयं क्षेत्र का जायजा लिया और आम नागरिकों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
गश्त के दौरान पुलिस बल ने बाजारों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर मौजूद रहकर आमजन को सुरक्षा का संदेश दिया। साथ ही भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और लगातार निगरानी रखने की योजना पर जोर दिया गया।
एसपी ने साफ किया कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या शरारती तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस बल की सक्रियता से जहां त्योहारों पर कानून-व्यवस्था सुदृढ़ होगी, वहीं नागरिक निर्भय होकर उत्सव का आनंद उठा सकेंगे। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र की रिपोर्ट