कन्नौज: तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित, जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
टेन न्यूज़ !! ०५ अक्टूबर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
कन्नौज। तहसील सदर में आयोजित “संपूर्ण समाधान दिवस” के अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को उचित, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और प्रशासनिक जवाबदेही सुनिश्चित करना है।
संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित नागरिकों ने प्रशासन की पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों को सीधी बातचीत और तत्काल समाधान का अवसर मिलता है।
कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट