कन्नौज : सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकला एकता मार्च, समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने दिखाई हरी झंडी
टेन न्यूज़ !! २१ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन : कन्नौज
कन्नौज जनपद में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जनपद कन्नौज में भव्य एकता मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने मुक्ताकांशी मंच पर दीप प्रज्ज्वलित कर तथा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाकर यूनिटी मार्च को रवाना किया।
यूनिटी मार्च मुक्ताकांशी मंच से शुरू होकर मकरन्दनगर, लाखन तिराहा, नगर पालिका और ग्वाल मैदान होते हुए बोर्डिंग ग्राउंड पर संपन्न हुआ। मार्च में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट, प्रशिक्षु पुलिसकर्मी, जनप्रतिनिधि और नागरिक शामिल हुए।
अपने संबोधन में मंत्री असीम अरुण ने कहा कि भारत की परंपरा हमें जाति, मत और मजहब के भेदभाव से ऊपर उठकर एकता में रहने का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के बंटवारे के विचार से दूर रहकर आत्मनिर्भर और एकजुट भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ना ही सच्ची राष्ट्र सेवा है। उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को भारत की समरसता और एकता का महान प्रतीक बताया।
मंत्री ने इंजीनियरिंग के छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि कन्नौज के युवाओं ने विभिन्न परियोजनाओं में उत्कृष्ट कार्य किया है और उनका योगदान जिले के भविष्य को दिशा देगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य ने कहा कि सरदार पटेल ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोया और उनके आदर्शों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि सरदार पटेल पूरे राष्ट्र के धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा निर्मित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी उनकी दूरदर्शिता का वैश्विक प्रतीक है और आज के युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत सहित अनेक जनप्रतिनिधि व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट।







