कन्नौज में सनसनी : महिला की हत्या कर घर में डकैती, पुलिस जाँच में जुटी
टेन न्यूज़ !! २३ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन : कन्नौज
कन्नौज जनपद के कुतलुपुर इलाके में बेखौफ़ बदमाशों ने बीती रात डकैती डालकर घर की मालकिन की हत्या कर दी। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
सूत्रों के अनुसार बलरामपुर निवासी टाइल लगाने वाला मजदूर जसवंत मृतका सुनीता श्रीवास्तव के घर पर काम करने आया था। इसी बहाने उसने फोन पर अपने अन्य साथियों को बुला लिया। बदमाशों ने घर में मौजूद सुनीता श्रीवास्तव की दोनों बेटियों को बंधक बना लिया और सुनीता की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद घर से कीमती सामान व नकदी लूटकर फरार हो गए।
मृतका सुनीता श्रीवास्तव के पति की करीब आठ वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी थी। वह अपनी दोनों बेटियों के साथ उसी मकान में रहती थीं। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना पाकर कानपुर डीआईजी हरिश्चंद्र सोमवार को कुतलुपुर पहुँचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर जल्द ही वारदात का खुलासा करने का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इलाके में हुई इस सनसनीखेज डकैती और हत्या से दहशत का माहौल व्याप्त है। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र की रिपोर्ट