कथा व्यास अरविंद शास्त्री ने गोपी कृष्ण संवाद सहित महाराश की कथा का वर्णन करते हुए सभी को भाव विभोर कर दिया
टेन न्यूज़ !! ०६ अप्रैल २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर शाहजहांपुर
नगर के मोहल्ला हिंदू पट्टी स्थित आचार्य भानु प्रताप शास्त्री के सानिध्य में चल रही छठे दिन की भागवत कथा को सुनाते हुए कथा व्यास अरविंद शास्त्री ने गोपी कृष्ण संवाद सहित महाराश की कथा का वर्णन करते हुए सभी को भाव विभोर कर दिया।
इस दौरान कथा के विश्राम के समय में अरविंद शास्त्री ने कंस का वध व गोपी उद्धव संवाद सुनाकर एक रुक्मणी कृष्ण विवाह की कथा का श्रवण कराया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप पांडे, चंद्रसेन पाठक, एवेंद्र कुमार मिश्रा, योगेश दीक्षित, कथा वाचक अवधेश कुमार द्विवेदी, विवेक कुमार द्विवेदी, अयोध्या प्रसाद शर्मा, डॉक्टर आलोक अग्रवाल, प्रमोद कुमार मिश्रा, वेद प्रकाश, दीपेंद्र मोहन मिश्रा, शैलेंद्र मोहन मिश्रा, रजनीश कुमार व तमाम श्रद्धालु महिलाएं उपस्थित रही।