बप्पा के जयकारों से गूंजा कटरा नगर, धूमधाम से निकली विसर्जन शोभायात्रा
टेन न्यूज़ !! ०४ सितम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा।
गणपति बप्पा की जयकारों से बुधवार को नगर का माहौल भक्तिमय हो उठा। दोपहर 2 बजे लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग तक भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक रहा।
शोभायात्रा की शुरुआत जलालाबाद रोड स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर से हुई, जहां समाजसेवी प्रवेश गुप्ता पिंकू और उनकी टीम ने पारंपरिक पूजा-अर्चना और हवन के साथ गणपति बप्पा की आराधना की।
ढोल-नगाड़ों की थाप, बैंड-बाजों की मधुर धुन और भक्ति गीतों की गूंज ने यात्रा को उल्लास से भर दिया। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम-सीता, श्री राधा-कृष्ण, भगवान महादेव, हनुमानजी और काली अखाड़ा की आकर्षक झांकियां शामिल रहीं। इनमें काली अखाड़ा विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा।
नगर में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। कहीं फूल बरसाए गए तो कहीं गुलाल उड़ाकर वातावरण को रंगीन बना दिया गया। सड़क किनारे और घरों की छतों से भी लोग झांकियां व बप्पा के दर्शन करने उमड़े।
कटरा चौराहा, मुख्य बाजार, सराय मोहल्ला और अहिरान से गुजरती हुई शोभायात्रा पूरे नगर को भक्तिमय करती हुई बहगुल नदी घाट पर पहुंची। यहां मंत्रोच्चार और पूर्ण विधि-विधान के साथ गणपति बप्पा का विसर्जन किया गया।
विसर्जन के दौरान श्रद्धालु भावुक हो उठे और बप्पा से अगले वर्ष पुनः पधारने की प्रार्थना की। एक-दूसरे को गले लगाकर लोगों ने बप्पा के आशीर्वाद और त्योहार की शुभकामनाएं दीं।