खुदागंज पुलिस को मिली सफलता, महिला से छेड़छाड़ मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! २९ अगस्त २०२५ !! अनिल कुमार, खुदागंज/शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर। थाना खुदागंज पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
मामला 20 अगस्त का है, जब पीड़िता ने थाना खुदागंज में तहरीर दी थी कि कुलदीप (28 वर्ष), पुत्र अखिलेश, निवासी ग्राम सूथा घर में घुसकर उससे छेड़छाड़ कर रहा था और जान से मारने की धमकी दी। इस पर 23 अगस्त को मुकदमा संख्या 201/25 धारा 74, 333, 351(3), 352 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था। बाद में साक्ष्यों और पीड़िता के बयान के आधार पर धारा 64(1) भी बढ़ा दी गई।
तब से आरोपी की तलाश जारी थी। मुखबिर की सूचना पर 29 अगस्त की सुबह 6:22 बजे देवा नदी पुल से 20 मीटर पहले आरोपी को दबोच लिया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।