• Sun. Mar 23rd, 2025

श्रम प्रवर्तन अधिकारी छिबरामऊ, श्रम विभाग टीम द्वारा बालश्रम रोकथाम, भिक्षावृत एवंम नशा मुक्त हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया

Bytennewsone.com

Jun 26, 2024
81 Views

श्रम प्रवर्तन अधिकारी छिबरामऊ, श्रम विभाग टीम द्वारा बालश्रम रोकथाम, भिक्षावृत एवंम नशा मुक्त हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया



टेन न्यूज़ !! २६ जून २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


शासन द्वारा चलाये जा रहे बाल श्रम, भिक्षावृत, अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द एवं अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी ए.एच.टी.यू. जनपद कन्नौज डॉ संसार सिंह के निर्देशन में ए.एच.टी.यू. प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र सिंह मय हमराह काo 1011 हिमेश रावत तथा अरविन्द्र नेगी,

श्रम प्रवर्तन अधिकारी छिबरामऊ, श्रम विभाग टीम द्वारा कस्बा छिबरामऊ में बस स्टैण्ड, पश्चिम बाईपास मार्केट, होटल, ढाबो, ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग, मैडिकल स्टोर मन्दिर आदि स्थानों पर बालश्रम रोकथाम, भिक्षावृत एवंम नशा मुक्त हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया।

जिसके अंतर्गत भिन्न-भिन्न दुकानों के सेवयोजकों को बालश्रम अधिनियम के बारे में बताया गया एवं सघन चैकिंग अभियान के दौरान 03 बच्चों को श्रम मुक्त कराया गया और लोगो को बाल श्रम एंव भिक्षावृत रोकने हेतु जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *