उड़ान के शौक में उड़ रही जिंदगियां, प्रशासन की लगाम ढीली, अजीजगंज में युवक की कटी गर्दन, खून से लथपथ हुआ सड़क किनारा

टेन न्यूज़ !! २३ नवम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना@शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। जनजीवन के लिए घातक बन चुका चाइनीज मांझा अब भी प्रशासन की पकड़ से बाहर दिखाई दे रहा है। प्रतिबंध के बावजूद यह सरेआम बिक रहा है और लगातार जानलेवा साबित हो रहा है। शनिवार को चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज में ऐसा ही एक भयावह हादसा सामने आया, जहां चाइनीज मांझे में फंसकर एक युवक की गर्दन कट गई और वह सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
ददरौल ब्लॉक के ग्राम सैंजना निवासी ऋषिपाल वर्मा शहर में पेंटिंग का कार्य करने आए थे। काम समाप्त कर जब वह वापस गांव लौट रहे थे, तभी अजीजगंज इलाके में अचानक उनकी गर्दन में चाइनीज मांझा उलझ गया। धारदार मांझे से गर्दन पर गहरा कट लग गया और खून बहने लगा। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया,
जहां उनका उपचार जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध है, तो फिर यह बाजारों में कैसे बिक रहा है? कई हादसों और मौतों के बाद भी जिम्मेदार विभाग केवल औपचारिकताएं निभा रहे हैं, परिणामस्वरूप ऐसे खतरनाक सामान की खुलेआम बिक्री जारी है।
लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए, दुकानों और गोदामों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया जाए तथा इस अवैध व्यापार की जड़ तक पहुंचकर इसे पूरी तरह समाप्त किया जाए। अन्यथा यह जानलेवा खतरा किसी और निर्दोष की जिंदगी लील सकता है।
आपको बता दे कि कुछ माह पूर्व पुलिस सिपाही शारुख हसन की मौत चाइनीज मांझे से कटकर हुई थी। लगभग एक माह पूर्व थाना रोजा क्षेत्र में भी एक बाइक सवार की मौत चाइनीज मांझे से कटकर हो गई थी। उसके बाद भी धरपकड़ अभियान शुरू हुआ लेकिन कुछ दिन बाद कार्यवाही ठंडी पड़ गयी। आखिर पूरी तरह मांझे पर प्रतिबंध क्यो नही लग पा रहा, और कितनो की जीवन डोर यह चाइनीज मांझा काटेगा।






