तिलहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र वर्मा गिरफ्तार

टेन न्यूज़ ii 10 दिसम्बर 2025 ii अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहाँपुर।
थाना तिलहर पुलिस ने पंजीकृत अभियोग में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर सराहनीय सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 570/25 धारा 64(1) BNS से संबंधित वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र वर्मा (20 वर्ष), पुत्र बुधपाल, निवासी ग्राम पिपरा मजरा रानी खिरिया, को भक्सी तिराहा, तिलहर से आज सुबह लगभग 10:15 बजे गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।






