48 Views
मकसूदापुर चीनी मिल करें त्वरित किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान: उमेश प्रताप सिंह
टेन न्यूज़ !! १२ अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर
सोमवार को जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में मकसूदापुर चीनी मिल वण्डा पर 119.92 लाख रुपए का गन्ना मूल्य भुगतान लंबित होने पर जिलाधिकारी ने मकसूदापुर चीनी मिल के प्रबंधक को निर्देश दिए कि किसानों के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान के लिए त्वरित कार्य योजना प्रस्तुत करें, अन्यथा कि स्थिति में इस वर्ष गन्ना आवंटन न किए जाने हेतु गन्ना आयुक्त शासन को पत्र लिख दिया जाएगा।
उन्होंने चीनी मिलों को प्राथमिकता पर किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान करने हेतु निर्देशित किया। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि अन्य सभी चीनी मिलों द्वारा इस वर्ष का शत प्रतिशत किसानों का गन्ना मूल्य का भुगतान हो गया है।