नवागत पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा जनपद के प्रिंट मीडिया / इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बन्धुओं के साथ की बैठक
टेन न्यूज़ !! १५ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
नवागत पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय द्वारा जनपद के प्रिंट मीडिया / इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बन्धुओं के साथ की गयी बैठक तथा रिजर्व पुलिस लाईन शाहजहाँपुर का निरीक्षण किया गया
आज दिनांक 14.09.2024 को श्री राजेश एस0, नवागत पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष में जनपद के प्रिंट मीडिया / इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बन्धुओं के साथ मीटिंग कर उनका परिचय प्राप्त किया गया ।
मीटिंग के दौरान महोदय द्वारा बताया गया कि कानून सबके लिए एक है। महिला सम्बन्धी अपराध पर लगाम लगाने हेतु महिला बीट प्रणाली व महिला सुरक्षा दल को सुदृढ़ किया जायेगा साथ ही अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाना व सुरक्षा का वातावरण बनाये रखना हमारी प्राथमिकता रहेगी ।
बाद गोष्ठी पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन का निरीक्षण किया गया व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। गोष्ठी व निरीक्षण के दौरान श्री संजय कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक नगर,सुश्री ज्योति यादव क्षेत्राधिकारी यातायात,श्री संतोष कुमार सिंह,प्रतिसार निरीक्षक शाहजहाँपुर अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।