• Sun. Mar 23rd, 2025

हिन्दी दिवस पर राजकीय बाल गृह (बालक) में आयोजित की गई संगोष्ठी व निबन्ध प्रतियोगिता

Bytennewsone.com

Sep 15, 2024
70 Views

हिन्दी दिवस पर राजकीय बाल गृह (बालक) में आयोजित की गई संगोष्ठी व निबन्ध प्रतियोगिता



टेन न्यूज़ !! १५ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


मेरा युवा भारत के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र, एवं जिला गंगा समिति शाहजहाँपुर के संयुक्त तत्वावधान में मुख्य विकास अधिकारी महोदया के निर्देशानुसार हिन्दी दिवस के अवसर पर नवादा इंदेपुर स्थित राजकीय बाल गृह (बालक) में “एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक रूप से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, समाजसेवी मुकेश परिहार, जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) विनय कुमार सक्सेना, केंद्र अधीक्षक रामविनय यादव, क्राफ्ट प्रशिक्षक शोभा, सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार, सुतीक्षण कुमार, पंकज कुमार, मुजाहिद ने किया।

जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने अपने सम्बोधन में हिन्दी भाषा की महत्वता, महानता पर प्रकाश डालते हुए सभी से अधिकतम कार्यों को हिंदी में करने का आव्हान किया और हिंदी को सर्वश्रेष्ठ भाषा बताकर कहा कि हिन्दी भाषा हमारे देश की राजकीय भाषा है, प्रत्येक युवा को हिन्दी भाषा का सर्वाधिक प्रयोग कर अपने देश की भाषा को वैश्विक पटल पर लाने हेतु प्रोत्साहित करना चाहिए।

समाजसेवी मुकेश परिहार ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं को वंचित बालको के बीच किया जाना प्रशंसनीय है जो कि ऐसे बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य को भी सार्थक करता है। जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) ने कहा कि नमामि गंगे के वार्षिक कैलेण्डर के अनुसार इस दिवस को मनाया जाना प्रस्तावित है व संविधान सभा द्वारा सर्वप्रथम 14 सितम्बर 1949 को केन्द्र सरकार की अधिकारिक भाषा के रूप में लाने का निर्णय लिया गया तथा वर्ष 1953 से हिन्दी भाषा को प्रसारित करने हेतु 14 सितम्बर को प्रत्येक वर्ष हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

प्रतियोगिता अन्तर्गत हिन्दी दिवस के अवसर पर वृक्षों के महत्व विषयक सर्वप्रथम निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा जूनियर वर्ग में अमित कुमार ने प्रथम स्थान, सुमित गुप्ता ने द्वितीय स्थान व कपिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वहीं शिशु वर्ग में प्रथम स्थान वरुण, द्वितीय मुन्ना व तृतीय स्थान आमिर ने प्राप्त किया।

इसके बाद मुन्ना, अमित, हरिओम, वरुण, विनीत, कपिल ने हिंदी भाषा पर अपने विचार व कविता भी प्रस्तुत की। समस्त विजयी प्रतिभागियों को मंचासीन अतिथियों द्वारा टी शर्ट, नमामि गंगे थैला, बैज, कॉमिक्स आदि से पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम अन्तर्गत विशेष सहयोग हिमांशु सक्सेना, आकाश बाबू, गुड्डू, नरेंद्र, रामदास आदि का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *