कटरा क्षेत्र में कॉलेज प्रबंधकों संग बैठक, जाम व सुरक्षा को लेकर ट्रेनी सीओ आकृति पटेल ने दिए निर्देश
टेन न्यूज़ !! २९ अगस्त २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा (शाहजहाँपुर)।
कटरा क्षेत्र में अंडर ट्रेनिंग सीओ आकृति पटेल ने क्षेत्र के कॉलेजों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर कॉलेजों से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में विशेष रूप से स्कूल- कॉलेजों की छुट्टी के समय लगने वाले जाम की समस्या पर विचार-विमर्श किया गया।
सीओ आकृति पटेल ने कॉलेज प्रबंधकों को आश्वस्त किया कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो टीम को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है। यदि किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा कॉलेज या स्कूलों के बाहर कोई अप्रिय घटना करने का प्रयास किया जाता है, तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा सीओ आकृति पटेल ने स्कूलों में जाकर बच्चों को साइबर क्राइम और महिला सुरक्षा से जुड़े अपराधों के प्रति जागरूक करने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को समय-समय पर जागरूक कर उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान करना पुलिस की प्राथमिकता है।