क्षेत्रीय विकास को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ मंत्री असीम अरुण ने की बैठक
सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने पर दिया गया जोर
टेन न्यूज़ !! १४ जुलाई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र, कन्नौज।
क्षेत्रीय विकास को गति देने और सरकार की जनोपयोगी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक सरलता से पहुंचाने के उद्देश्य से समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं सदर विधायक असीम अरुण ने रविवार को कन्नौज के जनप्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक की। यह बैठक गोमतीनगर स्थित भागीदारी भवन में संपन्न हुई।
मंत्री असीम अरुण ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों की दो-दो प्रमुख विकास योजनाएं चिन्हित करें, जिनका सीधा लाभ आम नागरिकों को मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाओं को सभी जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक सहयोग से शीघ्र पूरा किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं या प्रोजेक्ट, जो किसी कारणवश रुके हुए हैं, उन्हें पुनः गति दी जाए और यदि शासन स्तर से कोई सहायता अपेक्षित हो तो उसे तत्काल उपलब्ध कराया जाए।
युवाओं और महिलाओं को जोड़ें रोजगार योजनाओं से
बैठक में युवाओं और महिलाओं को रोजगारपरक योजनाओं से जोड़ने, प्रशिक्षण दिलाने, बैंक ऋण प्राप्त कराने में सहयोग करने जैसे मुद्दों पर भी गंभीरता से चर्चा हुई। मंत्री ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएं।
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमकार शाक्य, विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत, पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह, क्षेत्रीय मंत्री देवेंद्र देव गुप्ता, निवर्तमान जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, जिला महामंत्री हरिबक्श सिंह, शैलेंद्र द्विवेदी, रामवीर कठेरिया, सौरभ कटियार, ब्लॉक प्रमुख रामू कठेरिया, अजय वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश बौथम, पुष्पेंद्र शाक्य, पुच्ची ठाकुर, बादाम पाल, अवनीश दोहरे, संदीप चतुर्वेदी, एवं चेयरमैन मनोज दुबे सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।