प्रभारी मंत्री ने किया तिलहर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय खानपुरा का औचक निरीक्षण, शिक्षण प्रबंधन में सुधार के निर्देश
टेन न्यूज़ !! १० सितम्बर २०२५ !! डीपी सिंह @अमुक सक्सेना, शाहजहाँपुर
उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जनपद प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने बुधवार को विकास खंड तिलहर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय खानपुरा का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था में खामियां पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।
मंत्री ने शिक्षण कार्यों की गुणवत्ता, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई और पीने के पानी की व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका श्रीमती अर्चना, श्रीमती सुषमा व सहायक अध्यापकों से बच्चों की उपस्थिति संबंधी जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि उपस्थिति बढ़ाने के लिए सभी स्टाफ पूरी जिम्मेदारी निभाएं।
उन्होंने छात्राओं से संस्कृत, अंग्रेजी और हिंदी की पाठ्यपुस्तकों से पाठ पढ़वाकर शैक्षणिक स्तर की समीक्षा की। वर्तनी त्रुटियां मिलने पर मंत्री ने असंतोष जताया और शिक्षकों को सुधार लाने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था और नियमित प्रतियोगिताओं को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रियंका चौधरी, बीएसए दिव्या गुप्ता, क्षेत्राधिकारी पुलिस सदर प्रियांक जैन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।