प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने किसानों संग संवाद किया, योजनाओं के क्रियान्वयन की ली समीक्षा
कहा– सरकार बिना भेदभाव के किसानों को दे रही योजनाओं का लाभ
टेन न्यूज़ !! १८ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : डीपी सिंह@ डेस्क न्यूज़, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने विकास भवन सभागार में किसानों के साथ संवाद किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह भी मौजूद रहे।
मंत्री कश्यप ने किसानों से धान, गन्ना, ज्वार, बाजरा सहित अन्य फसलों के उत्पादन, विक्रय और समर्थन मूल्य की स्थिति पर चर्चा की। किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा बढ़ाए गए समर्थन मूल्य का लाभ उन्हें समय से मिल रहा है। मंत्री ने फसल बीमा, सिंचाई, विद्युत सुविधा तथा मंडी व्यवस्था पर भी किसानों से प्रत्यक्ष फीडबैक लिया।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 से किसानों के सिंचाई ट्यूबवेल कनेक्शन पर बिजली निःशुल्क प्रदान की जा रही है, जिससे खेती की लागत में कमी आई है। फसल बीमा योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य और तकनीकी सहायता जैसी योजनाओं ने किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं।
मंत्री कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों को राष्ट्र की आधारशिला मानते हैं। सरकार की प्राथमिकता है कि हर किसान तक बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ पहुँचे और उन्हें फसल उत्पादन से लेकर भुगतान तक किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और किसानों के सहयोग से इसे नंबर एक स्थान पर पहुंचाया जाएगा।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, जिला खाद एवं वितरण अधिकारी राकेश मोहन पांडेय तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर से डीपी सिंह डेस्क रिपोर्ट







