राज्य मंत्री असीम अरुण ने किया “यूपी मेगा ट्रेड शो–2025 (स्वदेशी मेला)” का शुभारंभ
टेन न्यूज़ !! १० अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट: प्रभाष चंद्र ब्यूरो, लोकेशन: कन्नौज
कन्नौज जनपद में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग असीम अरुण ने बोर्डिंग ग्राउंड, कन्नौज में आयोजित “यूपी मेगा ट्रेड शो–2025 (स्वदेशी मेला)” का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
मंत्री असीम अरुण ने मेले में लगाए गए स्वदेशी उत्पादों के विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने रानी देवी द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित दीपों की सराहना की। रानी देवी ने उनसे कहा कि यदि उन्हें मिट्टी पीसने और विद्युत चालित दीप निर्माण मशीन मिल जाए तो काम में आसानी होगी। इस पर मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मशीन शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।
मंत्री ने अन्न (मिलेट्स) से बने उत्पादों की खरीदारी भी की और उत्पादकों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि कन्नौज में 9 से 18 अक्टूबर तक दस दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्थानीय कारीगरों को मंच और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है।
उन्होंने कहा कि मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिससे स्थानीय कला और संस्कृति को नई पहचान मिलेगी।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी ने मंत्री सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, उपजिलाधिकारी सदर वैशाली, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी और पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
टेन न्यूज के लिए कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट