मीरानपुर कटरा थाना प्रभारी गौरव त्यागी ने थाने में पुलिस कर्मियों के साथ योग अभ्यास किया
टेन न्यूज़ !! २१ जून २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा थाना प्रभारी श्री गौरव त्यागी ने थाने में पुलिस कर्मियों के साथ योग अभ्यास किया। गौरव त्यागी ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत से योग का संबंध सालों पुराना है. श्री त्यागी ये भी कहते हैं कि भारतीय संस्कृति और वेदों में योग एक प्रमुख अंग है.
आज जब पूरी दुनिया योग के अहमियत को समझ रही है, तो इसका श्रेष्य भारत के योगगुरुओं को जाता है. जिनके प्रयास से दुनियाभर में योग पहुंचा है. अब सवाल है कि योग दिवस की शुरूआत कैसे हुई थी। श्री गौरव त्यागी ने जानकारी देते हुए कहा की पहली बार 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था.
उसी वर्ष 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी.
बता दें कि इस प्रस्ताव को 177 देशों का समर्थन मिला था. जिसके बाद पहली बार दुनियाभर में योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था. इस दिन विश्व के लाखों लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया था.