महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु मिशन शक्ति स्कूटी रैली निकाली गई
टेन न्यूज़ !! २३ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन : कन्नौज
प्रदेश में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज़-5.0 अभियान के अंतर्गत जनपद कन्नौज में भव्य स्कूटी रैली का आयोजन किया गया।
पुलिस लाइंस, कन्नौज से निकली इस जागरूकता रैली को छिबरामऊ की विधायक श्रीमती अर्चना पाण्डेय, जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में लगभग 100 महिला अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुईं।
रैली पुलिस लाइंस से प्रारंभ होकर थाना कोतवाली, मुख्य बाजार, लाखन तिराहा, फूलमती मंदिर, मकरंद नगर, तिर्वा क्रॉसिंग, गैस गोदाम रोड और गोल कुआं होते हुए करीब 15 किलोमीटर की दूरी तय कर वापस पुलिस लाइंस में संपन्न हुई।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक कुमार अजेय, क्षेत्राधिकारी लाइन कुलवीर सिंह सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
महिला सुरक्षा और जागरूकता का संदेश देने के लिए आयोजित इस स्कूटी रैली को लोगों का उत्साहजनक समर्थन मिला। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र ब्यूरो