नवोदय प्रवेश परीक्षा: एलबीजेपी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दिखा उत्साह

टेन न्यूज़ ii 13 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट : अमुक सक्सेना
लोकेशन : शाहजहांपुर
जनपद शाहजहांपुर के जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए तिलहर नगर स्थित एल०बी०जे०पी० इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर आज सुबह से ही नन्हें अभ्यर्थी अपने अभिभावकों के साथ पहुंचने लगे। परीक्षा को लेकर बच्चों और अभिभावकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
सुबह समय से पहले ही परीक्षा केंद्र के बाहर बच्चों की कतारें लग गईं। अभिभावक अपने बच्चों का मनोबल बढ़ाते नजर आए, वहीं बच्चे भी परीक्षा को लेकर उत्साहित और थोड़े नर्वस दिखाई दिए। केंद्र प्रशासन द्वारा परीक्षा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं।
सुरक्षा और अनुशासन को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी गई। अभ्यर्थियों की जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। प्रवेश परीक्षा को लेकर अभिभावकों ने उम्मीद जताई कि उनके बच्चों को इस प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालय में पढ़ने का अवसर मिलेगा।
परीक्षा केंद्र पर सुबह से ही गहमागहमी का माहौल रहा और पूरा परिसर बच्चों की चहल-पहल से गुलजार दिखाई दिया। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहापुर तिलहर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट






