देश को आजाद करने में नेताजी की अहम भूमिका, सपा कार्यालय में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई
टेन न्यूज़ !! २३ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नसरापुर स्थित सपा कार्यालय में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर माल्यर्पण कर उनको याद किया गया।
पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख रजनीकांत यादव ने कहा सुभाषचंद्र बोस ने पहले भारतीय सशस्त्र बल की स्थापना की, जिसका नाम आजाद हिन्द फौज रखा गया। ‘तुम मुझे खून दो-मैं तुम्हे आजादी दूंगा’ के नारे ने भारतीयों के दिलों में देश भक्ति की भावना उत्पन्न की।
सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रवल प्रताप सिंह ने कहा देश को आजाद करने में नेताजी की अहम भूमिका उन्होंने ‘आजाद हिंद फौज’ की स्थापना की. उन्होंने देश में जागृति लाने के लिए पूरे देश का भ्रमण किया. झारखंड के रांची, जमशेदपुर, देवघर और अन्य जगहों में आकर लोगों के बीच स्वतंत्रता का अलख जगाया, जिसका काफी सकारात्मक परिणाम हुआ और हमलोग 1947 में आजाद हुए।
इस अवसर रामशंकर लोधी,डॉ. सुनील दिवाकर,आनंद बाबू यादव,कौसर खान,राकेश कठेरिया,अंशू पाल,नाज़िम खान,मुस्ते हसन,विनोद यादव,प्रबल प्रताप सिंह,कमलेश कटियार,बजरंग सिंह चौहान,जगमोहन यादव,सुखदेव यादव,मसूद अहमद ,ब्रजभान सिंह,राजू अली,कुलदीप यादव,काशिफ खान,सुधीर कश्यप,अजय कश्यप,आदिल परवेज, अंकित यादव, बंटी यादव, तुफैल अहमद आदि मौजूद रहे।