ग्राम पंचायत बिलंदपुर में नए कोटेदार का चयन, आमरीन बानो 53 मतों से विजयी
टेन न्यूज़ !! १२ दिसम्बर २०२५ !! रिपोर्ट – प्रभाष चंद्र ब्यूरो, लोकेशन – कन्नौज, उत्तर प्रदेश |
कन्नौज जनपद के विकासखंड तालग्राम के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बिलंदपुर में आज कोटेदार चयन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। वीडीओ की अध्यक्षता और एडीओ पंचायत की देखरेख में हुए चुनाव में दो प्रत्याशी—आमरीन बानो और शहरून्निसा—ने दावेदारी पेश की।
चुनाव में कुल मतों की गिनती के बाद परिणाम घोषित किया गया, जिसमें शहरून्निसा को 184 मत प्राप्त हुए, जबकि आमरीन बानो को 237 मत मिले। इस प्रकार आमरीन बानो ने 53 मतों से जीत दर्ज करते हुए ग्राम पंचायत बिलंदपुर की नई कोटेदार बनने का गौरव हासिल किया।
विजय की जानकारी प्रत्याशी आमरीन बानो के भाई आज़म ने मीडिया को साझा करते हुए ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया।
बिलंदपुर में नए कोटेदार के चयन के साथ ही ग्रामीणों में खुशहाली का माहौल देखा गया, वहीं प्रशासन ने पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का संदेश दिया।
कन्नौज से प्रभाष चंद्र की खास रिपोर्ट







