• Wed. Feb 5th, 2025

निखिल शर्मा का त्रिरूवंतरमपुरम केरल में लिक्विड प्रोपल्शन साइंटिस्ट बनने पर बधाई दी गयी

Bytennewsone.com

Jan 24, 2025
26 Views

निखिल शर्मा का त्रिरूवंतरमपुरम केरल में लिक्विड प्रोपल्शन साइंटिस्ट बनने पर बधाई दी गयी



टेन न्यूज़ !! २४ जनवरी २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


सलोन रायबरेली कन्यापूर्व माध्यमिक विद्यालय सलोन में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत डॉक्टर साधना शर्मा के बड़े भाई सुनील शर्मा के दत्तक पुत्र निखिल शर्मा का त्रिरूवंतरमपुरम केरल में लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम साइंटिस्ट सी के पद पर सिलेक्शन होने पर विद्यालय के शिक्षकों एवं समाजसेवियों ने निखिल शर्मा को फूल माला पहनाकर उनका कन्यपुर माध्यमिक विद्यालय सालों में हब्बी स्वागत किया और कहां की अथक प्रयास से सफलता निश्चित है

निखिल शर्मा ने कहा कि हमारे पिता सुनील शर्मा जोकि राजस्थान में नेशनल थर्मल पावर में उप शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत रहे उनकी प्रेरणा और आशीर्वाद से मैं सफल हो पाया हूं हमारे परिवार के साथ-सा द गुरुजनों का विशेष लगाव ने हमें यह सफलता दिलाई है मेरी नानी (श्रीमती राम जानकी देवी) जो सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापिका है

उनका आशीर्वाद सदैव हमारे साथ है। जो हमें आगे बढ़ने में संबल प्रदान करता है। निखिल शर्मा की कामयाबी पर हर्ष व्यक्त करते हुए सेवानिवृत शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान ने कहा कि निखिल शर्मा ने साइंटिस्ट सी पद पर तैनाती हासिल करके जनपद में सलोन का नाम रोशन किया है

इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्रधान अध्यापिका डॉक्टर साधना शर्मा ने कहा कि सभी के सहयोग और आशीर्वाद से निखिल इस पद पर पहुंचा है हम विद्यालय परिवार मोहल्ला वासियों के साथ साथ प्रति सभी से आशीर्वाद की कामना करती हूं विधानसभा संयोजक ब्रिजेश शुक्ला ने निखिल शर्मा की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि वह ऊंचाई के उच्च शिखर पर पहुंचे

इस अवसर पर माधुरी लता तबस्सुम जहां आयशा कफील मोहम्मद मैसर रीता देवी संगीता सिंह शीतल अर्चना नीलू मोहम्मद आमिर सभासद मोहम्मद शरीफ गड्डी मोहम्मद अरहम खान डॉक्टर सऊद तंजीम अहमद संजय जोशी सुरेखा जोशी आदि ने हर्ष व्यक्ति किया इस अवसर पर मुख्तार अहमद फरहान सिद्दीकी का दैनिक भास्कर में सिलेक्शन होने पर उन्हें बधाई दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *