राज्य मंत्री असीम अरूण की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर कन्नौज में सम्पन्न  हुआ कटरा नगर मोहल्ला मुशर्रफ़ खान पुलिया के पास झूलते बिजली के तार दे रहे मौत को दावत, विभाग बेखबर कटरा बाजार आई युवती प्रेमी संग हुई फुर्र, परिजनों ने जताई चिंता, पुलिस तलाश में जुटी UTTAR PRADESH: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में गड्ढे में डूबने से हुए हादसे का लिया संज्ञान, संवेदना व्यक्त की, हरसंभव कार्रवाई के निर्देश दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दो दिवसीय महत्वपूर्ण यात्रा पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे
---Advertisement---

थाना गुरसहायगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मन्दिरों में चोरी करने वाले 2 चोरों का पकड़ा, मातारानी के शृंगार व आरती का सामान बरामद

By tennewsone.com

Published on:

40 Views

थाना गुरसहायगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मन्दिरों में चोरी करने वाले 2 चोरों का पकड़ा, मातारानी के शृंगार व आरती का सामान बरामद



टेन न्यूज़ !! २५ मई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


थाना गुरसहायगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना गुरसहायगंज व थाना इन्दरगढ में चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को चोरी किये गये माल 15 अदद छोटे बड़े घण्टे, मातारानी के शृंगार व आरती का सामान के साथ गिरफ्तार किया है

पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर कन्नौज कमलेश कुमार के नेतृत्व में, थाना गुरसहायगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम के द्वारा चोरी करने वाले 02 शातिर अपराधी 1. नसीम उर्फ नसीमुद्दीन 2. सगीर पुत्र सफीक खाँ को 01-01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01-01 अदद जिन्दा कारतूस नाजायज मय चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया

तथा अवैध शस्त्र बरामदगी के आधार पर थाना गुरसहायगंज पर मु0अ0सं0 278/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 279/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किये गये

अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

दिनांक 25/26.03.25 की रात में थाना गुरसहायगंज क्षेत्रांतर्गत काली माता मन्दिर से माता जी के श्रृंगार मे मुकुट व छत व तीन हार मंगलसूत्र ,03 जोडी पायल व एक हाफ पेटी जो सभी चांदी के व कुछ चढ़ावे के पैसे एवं माता जी के वस्त्र तथा 35 व 40 घंटे चोरी कर जाने के संबंध में वादी मुकदमा महेन्द्र सिंह वघेल पुत्र श्री सुरेन्द्र सिंह निवासी भवानीपुर अनौगी थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज की तहरीर के आधार पर दिनांक 13.04.2025 को मु0अ0सं0 189/2025 धारा 305(e)/331(4) बीएनएस थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज पर पंजीकृत किया! ।

थाना गुरसहायगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मन्दिरों में चोरी करने वाले 2 चोरों का पकड़ा, मातारानी के शृंगार व आरती का सामान बरामद

Published On:
---Advertisement---
40 Views

थाना गुरसहायगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मन्दिरों में चोरी करने वाले 2 चोरों का पकड़ा, मातारानी के शृंगार व आरती का सामान बरामद



टेन न्यूज़ !! २५ मई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


थाना गुरसहायगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना गुरसहायगंज व थाना इन्दरगढ में चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को चोरी किये गये माल 15 अदद छोटे बड़े घण्टे, मातारानी के शृंगार व आरती का सामान के साथ गिरफ्तार किया है

पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर कन्नौज कमलेश कुमार के नेतृत्व में, थाना गुरसहायगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम के द्वारा चोरी करने वाले 02 शातिर अपराधी 1. नसीम उर्फ नसीमुद्दीन 2. सगीर पुत्र सफीक खाँ को 01-01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01-01 अदद जिन्दा कारतूस नाजायज मय चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया

तथा अवैध शस्त्र बरामदगी के आधार पर थाना गुरसहायगंज पर मु0अ0सं0 278/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 279/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किये गये

अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

दिनांक 25/26.03.25 की रात में थाना गुरसहायगंज क्षेत्रांतर्गत काली माता मन्दिर से माता जी के श्रृंगार मे मुकुट व छत व तीन हार मंगलसूत्र ,03 जोडी पायल व एक हाफ पेटी जो सभी चांदी के व कुछ चढ़ावे के पैसे एवं माता जी के वस्त्र तथा 35 व 40 घंटे चोरी कर जाने के संबंध में वादी मुकदमा महेन्द्र सिंह वघेल पुत्र श्री सुरेन्द्र सिंह निवासी भवानीपुर अनौगी थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज की तहरीर के आधार पर दिनांक 13.04.2025 को मु0अ0सं0 189/2025 धारा 305(e)/331(4) बीएनएस थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज पर पंजीकृत किया! ।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment