पुलिस लाईन्स कन्नौज में गांधी-शास्त्री जयंती पर शपथ और सम्मान समारोह
टेन न्यूज़ !! ०२ अक्तूबर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
02 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती के अवसर पर पुलिस लाईन्स कन्नौज में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कन्नौज, श्री विनोद कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण एवं माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में दोनों महापुरुषों के सत्य, अहिंसा, सद्भाव, भाईचारा, परिश्रम और सन्मार्ग के गुणों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन आदर्शों से सभी पुलिसकर्मी प्रेरणा लें और राष्ट्र निर्माण में योगदान करें। उन्होंने समस्त पुलिसकर्मियों से राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई।
साथ ही कार्यक्रम में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी लाइन/तिर्वा कुलवीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक कन्नौज समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस लाईन से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी समारोह में शामिल हुए।
रिपोर्ट: प्रभाष चंद्र, कन्नौज