कन्नौज पुलिस द्वारा आज़ाद अधिकार सेना के पदाधिकारियों को जनपद कन्नौज कि सीमा पर रोका गया
टेन न्यूज़ !! २९ जुलाई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज@पप्पू अंसारी@लखनऊ
आज़ाद अधिकार सेना पार्टी का एक धरना प्रदर्शन जनपद कन्नौज कि मंडी पुलिस चौकी पर था कुछ माह पूर्व भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक द्वारा मंडी पुलिस चौकी मे घुस कर पुलिस वालो के साथ मारपीट गाली गलौच करने तथा जूते से मारने कि बात सामने आयी थी उसमे आरोपी सांसद के विरुद्ध एक FIR भी दर्ज कि गयी थी लेकिन कन्नौज पुलिस द्वारा अभी तक उसमे कोई कार्यवाही नहीं कि गयी उसी के सम्बन्ध मे आज़ाद अधिकार सेना पार्टी ने ये अनिश्चित कालीन धरने का कार्यक्रम बनाया था.
आज जब सुबह आज़ाद अधिकार सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमिताभ ठाकुर तथा राष्ट्रीय महा सचिव श्रीमती नूतन ठाकुर अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शहज़ाद अली पार्टी के माध्यम क्षेत्र इंचार्ज श्री शैलेन्द्र अस्थान तथा लखनऊ मंडल अध्यक्ष श्री रंजीत सिंह सड़क मार्ग से लखनऊ से कन्नौज के लिए निकले लेकिन कन्नौज जनपद कि सीमा पर कन्नौज पुलिस अपने दलबल के साथ सभी पदाधिकारियों को रोक दिया और कहा कि यदि आप लोग वहा पार जायेगे तो स्थिति ख़राब होंगी साथ ही एक नोटिस दिया कि आप लोग जनपद कन्नौज कि सीमा मे प्रवेश नहीं कर सकते है.
कन्नौज पुलिस द्वारा अभी तक भाजपा सांसद के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कि गयी कन्नौज पुलिस कि इस तरह कि कार्यवाही के विरुद्ध आज़ाद अधिकार सेना कोर्ट जाएगी