डालचंद वर्मा जी का निधन पर विधायक स्वामी प्रवक्तानंद जी महाराज निज निवास पहुंचकर परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त की
टेन न्यूज़ !! २७ नवम्बर २०२५ !! रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो, पीलीभीत
जनपद पीलीभीत के 128 विधानसभा के विधायक स्वामी प्रवक्तानंद जी महाराज निज निवास पहुंचे डालचंद वर्मा जी का निधन हृदयाघात के कारण दो दिन पूर्व हो गया था, आज उनके निवास पर पहुंचकर परिजनों से मिल शोक संवेदना व्यक्त कीं,
ग्राम पंचायत गिधौर निवासी श्री अजय शर्मा जी की माता जी श्रीमती रामवती शर्मा जी का निधन कुछ दिन पूर्व हुआ था आज उनके घर पहुंचकर परिजनों से भेंट की व शोक व्यक्त किया।
ग्राम पंचायत औंजिया निवासी, लोधी सभा पीलीभीत के जिलाध्यक्ष रहे श्री रामप्रसाद लोधी जी का देहांत बीते दिनों हो गया था आज उनके दसवां संस्कार में पहुंचकर शोक संवेन्दना व्यक्त की एवं परिजनों को इस कठिन समय में ढाँढस बंधाया।
ईश्वर सभी पुण्यात्माओं को अपनी शरण में लें एवं परिजनों को अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। माननीय विधायक जी के साथ प्रतिनिधि डीसी वर्मा जसवंत राठौर हरीश वर्मा शुभम कश्यप अजय वर्मा अजय शर्मा देवेंद्र बर्मा रामचंद्र सक्सेनासमस्त लोग रहे







