• Sun. Dec 22nd, 2024

विजली बिभाग के अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारियों ने कटरा में बकाया बसूली अभियान चलाया

Bytennewsone.com

Jun 6, 2024
120 Views

विजली बिभाग के अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारियों ने कटरा में बकाया बसूली अभियान चलाया



टेन न्यूज़ !! ०६ जून २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


विजली बिभाग के अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारियों ने बकाया बसूली अभियान चलाया ।इस दौरान बृहस्पतिवार सुबह 9 बजे से 3 बजे तक विद्युत कर्मचारियों ने टीम के साथ मोहल्ला बंगशान में बिजली बिल बकाया बसूली ना हो पाने के कारण जहां विभाग उपभोगताओं को स्कीम चलाकर राहत दे रहा है तो वही पूरी बसूली ना हो पाने के कारण अब विभाग ने सख्ती अख्तियार कर बसूली अभियान चलाया

इसी अभियान के चलते बृहस्पतिवार को टीम ने बकाया बिल अभियान चलाया था जिस पर कर्मचारियों के साथ कुछ लोगो की हॉट टाक हुई थी।उसी को देखते हुए बृहस्पतिवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिल बसूली टीम मोहल्ला बंगशान पहुंची

जहां बसूली ना होने पर दस कनेक्शन की लाल पर्ची काट दि जब पहली पर्ची करते ही बस्ती में हड़कम्प मच गया तो बिजली चोरो ने आनन फानन में अपने अपने तार खीच लिए ।

उधर गर्मी को देखते हुए 3:00 बजे तक चले अभियान के तहत कई लोगो को चेतावनी देकर छोड़ा गया। टीम में , अमित कुमार tg2, मीटर रीडर सोहेल अहमद, इमामुद्दीन, अतुल कुमार, वह अन्य लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed