श्रावण मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बाबा गौरी शंकर मंदिर पर पूजा अर्चना की
टेन न्यूज।। 05 अगस्त 2025 ।। प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
कन्नौज जिले का सबसे प्राचीन मंदिर है सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर, श्रावण मास के अंतिम सोमवार को जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार बाबा गौरी शंकर मंदिर पर पूजा अर्चना की
भीड़, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी लम्बी लाइन
कन्नौज शहर में स्थित सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर जिले का सबसे प्राचीन मंदिर है। जिसमें भगवान शंकर का यह अद्भुत शिवलिंग है।
इस शिवलिंग में शिव का पूरा परिवार है। जिसकोे स्वयंभू शिवलिंग कहा जाता है, आज श्रावण मास के अंतिम सोमवार को लेकर भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। भक्त दूर-दूर से दर्शन करने के लिए बाबा के दरबार में पहुंच रहे है।
कन्नौज जिले के साथ-साथ भक्त आस-पास के अन्य जिलों से दर्शन करने को पहुंच रहे है, इसके अलावा कई भक्त तो राजस्थान, दिल्ली और मध्यप्रदेश से भी आकर बाबा के दर्शन कर रहे है।
सोमवार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर मंदिर पुजारी अनिरूद्ध दीक्षित ने बताया कि श्रावण माॅस का आज अंतिम सोमवार है उसको देखते हुए भक्तों का आवागमन अधिक होगा। उनके लिए हर प्रकार की सुविधाएं की गई है। उन्होंने आगे बताया कि अंतिम सोमवार है इसलिए भीड़ भक्तों की ज्यादा आ रही है।
भक्त बाहर से भी आ रहे है, अन्य जिलों के साथ-साथ राजस्थान, मध्यप्रदेश और दिल्ली तक से भक्त आ रहे है।