विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद द्वारा किया गया वृहत स्तर पर वृक्षारोपण
टेन न्यूज़ !! ०६ जून २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
विश्व पर्यावरण दिवस (05 जून) के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद द्वारा किया गया वृहत स्तर पर वृक्षारोपण, पुलिसकर्मियों को पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण के प्रति किया गया जागरुक
आज दिनांक 05.06.2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आंनद द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स परिसर में पौधरोपण किया गया।
महोदय द्वारा समस्त प्राणी जगत के जीवन में वृक्षो के महत्व के बारे में संदेश देते हुए समस्त पुलिस कर्मचारियों के साथ आम जनमानस को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को संरक्षित कर संपूर्ण विश्व को सुरक्षित बनाए रखने लिए प्रेरित किया गया
कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अत्यन्त आवश्यक हैं, अतः न केवल हमें नियमित तौर पर वृक्षारोपण करना चाहिए बल्कि उसके उपरान्त उसकी देखभाल करना भी उतना ही आवश्यक है । पर्यावरण को बचाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार, प्रतिसार निरीक्षक सुखपाल सिंह व अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।