• Sun. Mar 23rd, 2025

आमने सामने दो बाईकों की टक्कर में एक जख्मी, दूसरा लखनऊ रेफर

Bytennewsone.com

Jul 25, 2024
97 Views

आमने सामने दो बाईकों की टक्कर में एक जख्मी, दूसरा लखनऊ रेफर



टेन न्यूज़ !! २५ जुलाई २०२४ !! राकेश सिंह ब्यूरो, सुल्तानपुर


अमहट ट्रामा सेण्टर के सामने फैशन व बुलेट के आमने सामने की टक्कर में एक गंभीर रूप से घायल, तो दूसरे को डॉक्टरों ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।

थोड़ी देर पूर्व तकरीबन 8 बजे पयागीपुर की तरफ से आ रहे पुलिस लाइन उन्नाव में तैनात नीरज कश्यप पुत्र सुरेंद्र कश्यप निवासी जुड़ियापुर गौरीगंज अपनी बुलेट से अमहट की तरफ आ रहे थे, तथा अमहट की तरफ से फैशन बाइक से पयागीपुर की तरफ जा रहे सुल्तानपुर मून लाइट लाला पुरवा निवासी हमजा का आमने सामने की टक्कर में जहां उक्त नीरज को गंभीर चोट लगी,

वही दूसरी तरफ हमजा की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेण्टर के डॉक्टरों ने उन्हे लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते अमहट चौकी इंचार्ज जगदीश सिंह, सिपाही चंदन, मौर्य तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर घायलों का जायजा लेते हुए दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली पहुँचा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *