• Wed. Mar 12th, 2025

पीएम विश्वकर्म योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Bytennewsone.com

Mar 1, 2025
26 Views

पीएम विश्वकर्म योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन



टेन न्यूज़ !! ०१ मार्च २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जनपद कन्नौज में एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर एवं जिला उद्यम प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र कन्नौज के सहयोग से पीएम विश्वकर्म योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला उद्यम प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र सभागार में किया गया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में श्री शक्ति विनय शुक्ला प्रधान निदेशक सुगंध और सुरस विकास केंद्र कन्नौज शामिल हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री नीरज कुमार सहायक निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में प्रकाश डाला l कार्यक्रम के दौरान जिला प्रबंधक सीएससी ब्रिजेश कुमार तिवारी ने लोगों को बताया कि कोई भी आवेदक अपने निकटवर्ती सीएससी केंद्र जाकर इस योजना में पंजीकरण करा सकता है एवं इस योजना का लाभ ले सकता है l

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कन्नौज से पधारी श्री रुचि सेन ने पीएम विश्वकर्मा में प्रशिक्षण के संबंध में अवगत कराया कि उनके यहां से कौन-कौन से ट्रेडों पर ट्रेनिंग अब तक हो चुकी है। अग्रणी जिला प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले ऋण के संबंध में जानकारी दी और सीएम युवा में आवेदन से पहले अपने उद्योग के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी लेने हेतु आग्रह भी किया।

इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग धनंजय सिंह ने प्रभागियो को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का आवाहन किया। साथ ही उन्होंने उद्यम स्थापित करने हेतु राज्य सरकार की विभिन योजनाओ के बारे में जानकारी दी। डीडीएम नाबार्ड एवम निदेशक RSETI श्री नितिन कुमार ने भी अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओ एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के अपने संबोधन में शक्ति विनय शुक्ला प्रधान निदेशक FFDC कन्नौज ने बताया कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गयी इस योजना के अंतर्गत ट्रेडों के कारीगर लाभ ले सकते है। उन्होंने कारीगरों से अधिक से अधिक संख्या में इन स्कीम से जुड़ने का आग्रह किया।

साथ ही उन्होंने बताया की इस योजना के अंतर्गत कारीगर अपने उत्पादों को विश्व स्तर पर भी पहुंचा सकते है। कार्यक्रम के अंत में कार्यालय के सहायक निदेशक नीरज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया । उक्त कार्यक्रम में कुल 70 से अधिक भावी उद्यमियों और हस्तशिल्पियों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *