• Thu. Jan 2nd, 2025

लोक अदालत व प्री लिटिगेशन मैट्रीमोनियल डिस्प्यूट के विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर/कैम्प का आयोजन

Bytennewsone.com

May 4, 2024
73 Views

लोक अदालत व प्री लिटिगेशन मैट्रीमोनियल डिस्प्यूट के विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर/कैम्प का आयोजन



टेन न्यूज़ !! ०४ मई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


शविवार को माननीय उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहॉपुर श्री भानु देव शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहॉपुर के तत्वावधान में मीडियेशन,

लोक अदालत व प्री लिटिगेशन मैट्रीमोनियल डिस्प्यूट के विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर/कैम्प का आयोजन तहसील सभागार सदर शाहजहॉपुर में किया गया। शिविर की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पीयूष तिवारी द्वारा नामित लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम के चीफ श्री दिनेश कुमार मिश्रा द्वारा की गई।

उन्होने लोक अदालत के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि लोक अदालत में निस्तारण हुए वाद की अपील नहीं होती है। स्थाई लोक अदालत के सदस्य श्री सलीम अंसारी द्वारा स्थाई लोक अदालत में लगने वाले वादों के बारे में प्रकाश डाला। असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम श्री विवेक शर्मा द्वारा प्री- लिटिगेेशन स्तर पर वादों के निस्तारण के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।

लोक अदालत के वरिष्ट लिपिक मोहम्मद अफ़ज़ल द्वारा शिविर का संचालन किया गया।
इसके अतिरिक्त इस शिविर में तहसील सदर के प्रशासनिक अधिकारी श्री राजीव अवस्थी, पेशकार श्रीमती गायत्री, श्रीमती शीतला यादव व स्टॉफ वादकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *